गृह राज्य मंत्री अमित शाह की जीवनी व उनसे जुड़े विवाद (Minister of Home Affairs Amit Shah Biography and Controversies In Hindi)

Table of Contents
अमित शाह की जीवनी | amit shah biography
पूरा नाम | अमित अनिलचन्द्र शाह |
जन्म स्थान | मुंबई, महाराष्ट्र,भारत |
जन्म तारीख | 22 अक्टूबर, साल 1964 |
पेशा | भारतीय राजनेता |
पद | भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष, पूर्व विधायक, राज्यसभा के सांसद |
माता का नाम | – |
पिता का नाम | अनिल चन्द्र शाह |
पत्नी का नाम | सोनल शाह |
कुल भाई-बहन | – |
कुल बच्चे | एक बेटा |
लंबाई | 5’6 |
वजन | 81 किलो |
आखों का रंग | काला |
बालों का रंग | सफेद |
धर्म | हिंदू |
कुल संपत्ति | 70 करोड़ के करीब (2020 तक) |
Amit Shah birthplace and family
अमित शाह का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में 22 अक्टूबर सन 1964 को हुआ है अमित शाह के पिता का नाम अनिल चन्द्रा है अमित शाह की मां का नाम कुसुम शाह है अमित शाह की बहन का नाम आरती शाह है अमित शाह की पत्नी का नाम सोनल शाह है अमित शाह के बेटे का नाम जय शाह है
Amit Shah wife name
अमित शाह की पत्नी का नाम सोनल शाह है अमित शाह और सोनल शाह ने सन 1987 में शादी की है

Amit Shah son name
अमित शाह के बेटे का नाम जय शाह है जय शाह का जन्म 2 सितंबर 1988 को हुआ है और जय शाह की अभी उम्र 33 वर्ष है जय शाह की पत्नी का नाम रिसिता पटेल और अमित शाह और रिसिता पटेल ने सन 2015 में शादी की है

Amit Shah networth
अमित शाह की कुल संपत्ति की बात की जाए तो अमित शाह की संपत्ति 2020 के हिसाब से ₹70 करोड़ हैं
Amit Shah instagram
अमित शाह के इंस्टाग्राम पर 36 लाख फॉलोवर्स है अमित शाह इंस्टाग्राम पर तीन लोगों को फॉलो करते हैं अमित शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर 758 पोस्ट शेयर की हैं अमित शाह का अकाउंट स्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप अमित शाह को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं
Amit Shah twitter followers
अमित शाह के ट्विटर पर 25 मिलीयन फॉलोअर्स से अमित शाह टि्वटर पर 296 लोगों को फॉलो करते हैं अमित शाह ने ट्विटर ज्वाइन मई 2013 में किया था अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से 13000 ट्विट अभी तक किए हैं अमित शाह का ट्विटर अकाउंट ट्विटर पर वेरीफाई भी किया गया है अमित शाह ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं आप अमित शाह को ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं
Amit Shah age
अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर सन 1964 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ है अमित शाह की अभी उम्र 58 वर्ष है
Amit Shah height and weight

हमेशा की हाइट सेंटीमीटर में 168 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 168 मीटर है फीट में अमित शाह की हाइट 5 फुट 6 इंच है अमित शाह का वजन 95 किलोग्राम है
अमित शाह से जुड़े विवाद (Amit Shah Controversies in hindi) –
- सन 2005 में गुजरात में 1 एनकाउंटर हुआ था और इस एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मार दिए गए थे लेकिन इस ें काउंटर पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा था कि एनकाउंटर फर्जी है और उन्होंने कई सारे आरोप लगाए थे और उन्होंने आरोप लगाए थे कि एनकाउंटर फर्जी तरीके से करवाया है
- अमित शाह को सन 2010 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था और अमित शाह पर हत्या और वसूली के कई सारे आरोप लगाए थे और कोर्ट ने आदेश दिया था कि अमित शाह अपने राज्य गुजरात में प्रवेश नहीं कर पाएंगे और उनकी प्रवेश पर भी रोक लगा दी थी और सन 2012 तक उन्हें गुजरात में प्रवेश नहीं दिया गया हालांकि 2012 में उनके ऊपर से इस रोक को हटा लिया गया था
- सन 2002 में गुजरात में दंगे भड़क गए थे और इन दंगों में शाह के ऊपर कई सारे आरोप लगे थे और शाह पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने दंगों से जुड़े सबूत मिटाने की कोशिश की थी और शाह पर कई सारे ऐसे आरोप भी लगाए थे कि उन्होंने केस और गवाहों को उनका बयान बदलने के लिए भी मजबूर किया था
- सन 2009 में शाह फिर एक बार विवादों में घिर गए और इस बार इन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने महिला की जासूसी करवाई है और यह जासूसी शाह ने गैरकानूनी तरीके से करवाइ और उन पर आरोप लगा था कि शाह ने अपने राजनीतिक दबदबा का फायदा उठाते हुए महिला की गलत तरीके से जासूसी करवाई है
अमित शाह से जुड़े विवाद (Amit Shah Controversies in hindi) –
अमित शाह से जुड़ी अन्य बातें –
- शाह भारत के गृह मंत्री है और अमित शाह को सरकार की तरफ से जेड प्लस सुरक्षा दी जाती है अमित शाह के साथ 25 कमांडो स्पेशल फोर्स के रहते हैं और यह सभी कमांडो गोरखा कमांडो हैं
- अमित शाह और नरेंद्र मोदी की मुलाकात सन 1982 में हुई थी और यह दोनों अहमदाबाद में आयोजित आर एस एस के कार्यक्रम में मिले थे और उस समय इन दोनों की एक छोटी सी मुलाकात हुई थी और यह मुलाकात बाद में दोस्ती में बदल गई
- अमित शाह ने अपने राजनीतिक करियर से पहले स्टॉक ब्रोकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और एक स्टॉक ब्रोकर का काम किया करते थे अमित शाह ने कुछ समय के लिए सरकारी बैंक में भी काम किया है
- अमित शाह मौजूदा समय में भारत के गृह मंत्री हैं और अमित शाह ने गृह मंत्री रहते हुए कई ऐसे फैसले लिए हैं जिन्होंने भारतीय इतिहास का रुख बदल कर रख दिया अमित शाह ने धारा 370 का अहम फैसला भी अमित शाह और नरेंद्र मोदी के द्वारा ही लिया गया है और इसके अलावा उन्होंने एनआरसी का फैसला भी अमित शाह के गृह मंत्री रहते हुए लिया गया है

final word amit shah biography
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल amit shah biography में आपको अमित शाह के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद